भारी बारिश से सफदरजंग अस्पताल के गलियारे में भरा पानी, मरीज और तीमारदारों पर परेशान

 भारी बारिश से सफदरजंग अस्पताल के गलियारे में भरा पानी, मरीज और तीमारदारों पर परेशान
नई दिल्ली। आज दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश के बीच लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पानी भर गया है। जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। वीडियो में गलियारे में भरे पानी के बीच से लोग होकर जाते दिखाई दे रहे हैं।
सफदरजंग अस्पताल के गलियारे में बरसात का पानी भर जाने से मरीजों और तीमारदारों को आवाजाही में मुश्किल हुई।
वीडियो एच ब्लॉक का है। बरसात का पानी ब्लॉक के मनोचिकित्सक विभाग के वार्ड नंबर 41 के सामने के गलियारे में जमा हुआ। वायरल वीडियो में लोग सरकारी अस्पताल की बदहाली और गंदा पानी होने को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते कुछ समय के लिए जलभराव हो गया था लेकिन बाद में उसे साफ कर दिया गया। इससे सामान्य कामकाज में कोई बाधा नहीं हुई। पार्षदों ने कहा कि एमसीडी हर साल मानसून से पहले नालों की सफाई के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत इससे ठीक उलट है। उन्होंने मेयर राजा इकबाल सिंह से तत्काल जलभराव से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू करने व ड्रेनेज सिस्टम की सफाई कराने की मांग की।