संसद में आज अमेरिका टैरिफ पर हंगामा के आसार, राज्यसभा में कई अहम विधेयक होंगे पेश

 संसद में आज अमेरिका टैरिफ पर हंगामा के आसार, राज्यसभा में कई अहम विधेयक होंगे पेश
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में आज अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ पर हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष इस मसले पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इस बीच राज्यसभा में कई अहम विधेयक पेश होंगे। इसमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने की मांग वाला प्रस्ताव और ‘कैरेज ऑफ गुड्स बॉय सी बिल 2025’ शामिल है। राज्यसभा में गुरुवार 31 जुलाई 2025 को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने संबंधी एक प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी। गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर के संबंध में 13 फरवरी 2025 की घोषणा को 13 अगस्त 2025 से 6 महीने की अवधि के लिए लागू रखने के अनुमोदन हेतु एक प्रस्ताव भी पेश करेंगे। इस बीच, कांग्रेस गुरुवार को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का मुद्दा भी उठा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी बैठक होनी है। दोपहर 1 बजे के बाद यह बैठक होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्‍त 25 फीसद टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इस बीच, भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं।