दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, वर्षा से बिगड़े हालात; केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित

 दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, वर्षा से बिगड़े हालात; केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रात से बारिश जारी है। बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बारिश के चलते केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित हो गई है। बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज 31 जुलाई को भारी बारिश गरज और बिजली गिरने का अनुमान है। हरियाणा में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुना में सेना के रेस्क्यू आपरेशन के बाद अब शिवपुरी में भी सेना को बुलाना पड़ा है। अगले एक-दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई हिस्सों में “तेज से बहुत तेज बारिश” होने की संभावना है।
राजस्थान का सड़क संपर्क कटा
राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर, टोंक सहित दर्जन भर से अधिक जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। इन जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के 14 जिलों में अगले दो दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया
उधर, तेज वर्षा में सवाई माधोपुर के बोदल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-552 पर स्थित पुलिया बह जाने और कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। इटावा-खातोली पुलिया पर डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है, जिस कारण कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग पर भी आवागमन रोक दिया गया है।
गौरीकुंड हाईवे भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा स्थगित
उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन से मार्ग बाधित होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसका प्रभाव चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग से आगे 70 मीटर बह गया। इस कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पूरे दिन स्थगित रही।
तीन हजार से अधिक यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया। गौरीकुंड में फंसे 350 यात्रियों को पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित निकाला। हाईवे के सुचारू होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। घोड़ा पड़ाव के पास पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने से यमुनोत्री यात्रा भी एक घंटे के लिए बाधित रही।