पीएम मोदी 2 अगस्त को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त

 पीएम मोदी 2 अगस्त को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त
नई दिल्ली। पीएम किसान योजना के तहत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है जिसकी तारीख अब कृषि मंत्रालय द्वारा बता दी गई है।
केंद्र सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ दिया जाता है। जो लोग जिस योजना के लिए पात्र होते हैं उन्हें उस योजना के तहत मिलने वाले लाभ सरकार द्वारा दिए जाते हैं। जैसे, अगर आप एक किसान हैं तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं।
पीएम किसान योजना से सिर्फ वे किसान जुड़ सकते हैं जो इस योजना के लिए पात्र हैं। सरकार ऐसे किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में देती है। इसी क्रम में इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है क्योंकि इससे पहले 19 किस्त जारी हो चुकी हैं यानी 19 बार 2-2 हजार रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि किसानों को 20वीं किस्त का लाभ कब तक मिल सकता है। अगली स्लाइड्स में लाभार्थी इस बारे में जान सकते हैं…
कब आ रही है 20वीं किस्त?
दरअसल, कृषि मंत्रालय के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें एक छोटा सा वीडियो कैप्शन के साथ है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।”