ऑनर किलिंग : ग्रेटर नोएडा में पिता ने बेटी की हत्या कर पंखे से लटककर दे दी जान

 ऑनर किलिंग : ग्रेटर नोएडा में पिता ने बेटी की हत्या कर पंखे से लटककर दे दी जान
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में थाना कासना के अंतर्गत सिरसा गांव की नई कॉलोनी में सुबह एक सनसनीखेज ऑनर किलिंग की घटना हुई है। एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद भी पंखे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार, पुत्र पाती राम, मूल निवासी आगरा, के रूप में हुई है, जो सिरसा गांव में अपना मकान बनाकर रह रहा था। अशोक की बेटी संजना (20 वर्ष) का शव भी घर में मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आसपास के लोगों ने बताया कि संजना का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिससे अशोक बेहद नाराज था। इसी गुस्से में उसने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर स्वयं पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू की है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।