“एक पेड़ माँ के नाम” : वृक्षारोपण से जुड़ी एक भावनात्मक पहल 

 “एक पेड़ माँ के नाम” : वृक्षारोपण से जुड़ी एक भावनात्मक पहल 

Political Trust 

ग्रेटर नोएडा | 26 जुलाई 2025
पर्यावरण संरक्षण और जनसहभागिता को समर्पित एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन ओसेल फाउंडेशन और रोटरी क्लब वैशाली के संयुक्त प्रयास से ग्रेटर नोएडा के टवंग्समेन परिसर में किया गया। यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय चेतना को जगाने वाला रहा, बल्कि नागरिकों को भावनात्मक रूप से भी प्रकृति से जोड़ता हुआ नजर आया।

कार्यक्रम का उद्देश्य था – प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना, हरियाली को बढ़ावा देना और वृक्षारोपण को एक व्यक्तिगत और सामूहिक दायित्व के रूप में स्थापित करना। आयोजन में 100 से अधिक फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाएं, स्वयंसेवी, पर्यावरण प्रेमी और गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में विधायक  तेजपाल सिंह नागर, पर्यावरणविद्  सनीत डोहरा, ओसेल फाउंडेशन के संस्थापक  मुकेश कुमार सिन्हा, रोटरी क्लब वैशाली की अध्यक्ष आरटीएन आरती भरद्वाज समेत अन्य गणमान्य शामिल रहे। तेजपाल सिंह नागर ने वृक्षारोपण को नैतिक जिम्मेदारी बताया तो वहीं  सनीत डोहरा ने कहा, “प्रत्येक पौधा पर्यावरणीय संतुलन का आधार स्तंभ होता है।” कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और सामूहिक भूमिका पर जोर दिया।

कार्यक्रम की खास बातें:

100+ पौधों का सामूहिक रोपण

हर पौधे को “माँ” को समर्पित करने की भावना

जनसहभागिता के माध्यम से जागरूकता का प्रसार

बच्चों और युवाओं में पर्यावरणीय चेतना का विकास

यह कार्यक्रम एक आंदोलन के रूप में सामने आया जिसने यह स्पष्ट संदेश दिया – “प्रकृति की रक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।”
ओसेल फाउंडेशन और रोटरी क्लब वैशाली का यह प्रयास भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित, स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ता सार्थक कदम है।

जहाँ हरियाली है, वहाँ भविष्य है – ओसेल फाउंडेशन