इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका राशिफल, किसको करनी पड़ेगी भागदौड़ जाने यहां

 इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका राशिफल, किसको करनी पड़ेगी भागदौड़ जाने यहां
New Delhi- इस सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के जातकों को राशिफल। किसकों करनी पड़ेगी भागदौड़ और किसको मिलेगा आय का अवसर यहां पर जाने।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपके काम काफी भाग-दौड़ करने के बाद ही मनचाहे तरीके से पूरे होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपनी वाणी और व्यवहार में बहुत ज्यादा विनम्रता बनाए रखनी होगी। इस दौरान दूसरों की बातों को तूल देने से बचें। विशेष रूप से नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ तर्क-वितर्क करने से बचने की आवश्यकता रहेगी।
वृषभ राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको बीते कुछ समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान खोजने में सफलता मिल सकती है। यह सप्ताह करियर और कारोबार की दृष्टि से शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। पूरा हफ्ता व्यापारी वर्ग के लिए सुखमय रहेगा। बीते कुछ समय से चली आ रही व्यापारिक मंदी इस माह दूर हो जाएगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए कुछेक चीजों को यदि छोड़ दिया जाए तो पूरा सप्ताह सुख-सौभाग्य को लिए हुए है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आप अपने पराक्रम एवं उत्साह के बल पर किसी बड़े कार्य को सम्पन्न करेंगे। आपकी परफॉर्मेंस को देखकर बीते कुछ समय से नाराज चल रहा अधिकारी वर्ग प्रसन्न होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी राहत भरा रह सकता है। यदि आप बीते समय से किसी कार्य विशेष को लेकर परेशान चल रहे थे या फिर आपको कोई पारिवारिक चिंता परेशान किए हुए थी तो इस सप्ताह वह दूर हो जाएगी। सेहत सामान्य रहेगी। यदि पूर्व में आप किसी कारणवश स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से परेशान चले आ रहे थे, तो आपको इस सप्ताह उसमें राहत मिलती हुई नजर आएगी। करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह आपके पक्ष में रहने वाला है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं। इस दौरान आपको अचानक किसी कार्य विशेष के लिए बड़ी धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आपकी वित्तीय स्थिति गड़बड़ा सकती है। संतान पक्ष को लेकर भी आपको चिंता बनी रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं, तो आपको इस सप्ताह कोई भी कारोबारी फैसला सोच-समझकर उठाने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान असमय की गई यात्रा आपकी शारीरिक एवं मानसिक थकान का कारण बन सकती है। रिश्तों में मधुरता को बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में सावधानी अपेक्षित रहेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर बहुत ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध का समय नौकरीपेशा वर्ग के लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपका अपने उच्च अधिकारियों से किसी प्रकार का मतभेद हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों के साथ वाद-विवाद करने से बचना होगा। इस दौरान आपको अपने सहकर्मियों से भी पर्याप्त सहयोग नहीं मिलेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको करियर और कारोबार में अपने प्रयासों का आशातीत लाभ प्राप्त होगा, लेकिन इस दौरान भी घर-परिवार से जुड़ी उलझनें आपकी चिंता का कारण बनी रहेंगी। यदि आप प्रमोशन या अन्य किसी प्रकार की बढ़ोतरी की आशा कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको सेहत को लेकर कुछेक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान मौसमी बीमारी तथा किसी पुरानी बीमारी के उभरने को लेकर सावधान रहें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। आपके द्वारा किए गए परिश्रम और प्रयास को अधिकारी वर्ग सराहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। व्यवसाय में आपको मनचाहा लाभ होगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में कारोबार से जुड़ी छोटी-मोटी बाधाएं तो आएंगी, लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से उसे दूर करने में अंततः कामयाब होंगे। यदि आप बीते कुछ समय से रोज़ी-रोज़गार की तलाश में हैं तो आपकी यह मनोकामना सप्ताह के अंत तक पूरी हो सकती है। किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से मनचाहा रोजगार मिलने की संभावना बनेगी। यदि आप लंबे समय से किसी नए कारोबार की शुरुआत करने को सोच रहे थे, तो उस दिशा में प्रगति होगी। इससे जुड़ी धन की समस्या का समाधान निकलेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत फलदायी रहने वाला है। बीते कुछ समय से आपको करियर-कारोबार में जो अनुकूलता बनी हुई थी, उसमें कमी देखने को मिलेगी। सप्ताह के पूर्वार्ध में आपके सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में अड़चन आ सकती है। इसका असर आपके निजी जीवन में भी पड़ता नज़र आएगा। आपके बात-व्यवहार में अचानक आए परिवर्तन के कारण आपका वैवाहिक जीवन एवं प्रेम संबंध प्रभावित हो सकता है।
यह सप्ताह छात्र वर्ग के लिए मानसिक चिंता एवं तनाव से भरा हो सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, तो आपको इससे जुड़े सकारात्मक परिणामों के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को सामान्य से ज़्यादा परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी भागदौड़ भरा रहने वाला है। सुखद पहलू यह है कि आपको इस सप्ताह कठिन परिश्रम और प्रयास का सकारात्मक फल प्राप्त होगा, लेकिन सेहत को लेकर आपको चिंतित रहने की आवश्यकता है क्योंकि इससे जुड़ी आपको कुछेक परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आप कार्य की अधिकता के चलते अपनी सेहत और खानपान पर कम ध्यान दे पाएंगे, जिसके चलते आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी।
इस सप्ताह आपको पेट संबंधी कष्ट होने की आशंका भी बनी रहेगी। धनु राशि के जो जातक मार्केटिंग की जॉब से जुड़े हैं या मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, उसे निभाने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता भी बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में काम-धंधे के अलावा अन्य गतिविधियों में सहभागिता बढ़ेगी। इस दौरान आपको किसी धार्मिक-मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा राहत भरा रह सकता है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी बड़ी समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे तो इस सप्ताह उसका समाधान खोजने में किसी प्रभावी व्यक्ति से मदद मिल सकती है। करियर-कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलदायी कहा जा सकता है।
हालांकि सप्ताह के पूर्वार्ध में व्यवसाय से जुड़े लोग बाज़ार में आई तेजी का फायदा उठाने में कामयाब रह सकते हैं। इस दौरान आपको धन निवेश करने के मौके मिल सकते हैं, हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए और जोखिम भरे बड़े निवेश से बचना चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार कर रहे हैं, तो आपसी तालमेल में कमी होने के संकेत हैं। नौकरीपेशा वर्ग के लिए भी यह सप्ताह मध्यम फलप्रद है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले शुभ फलों में कुछ कमी देखने को मिलेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में धीमी गति से प्रगति और लाभ होता नज़र आएगा। लाभ के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आपकी वित्तीय स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य फलकारी रहेगा।
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर तनाव बना रहेगा। कठिन परिश्रम करने पर ही आशा के अनुरूप फल की प्राप्ति संभव हो पाएगी। मनचाहे परिणाम के लिए आलस्य त्याग कर पूर्ण एकाग्र मन से अध्ययन करना होगा। आर्थिक दृष्टि से यदि देखा जाए, तो सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा परेशानियों भरा है। इस दौरान आपकी आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी। करियर-कारोबार में प्रगति होगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि, आपको इस सप्ताह आवश्यकता से अधिक ज़िम्मेदारी अपने सिर पर लेने से बचना होगा, अन्यथा बाद में वह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इसी प्रकार कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी, लेकिन आपको जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता भी रहेगी।
मीन राशि के जातकों को शॉर्टकट तरीके से लाभ प्राप्ति से बचना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह वस्तुतः शुभ ही साबित होगा। यदि आपकी पूर्व में कहीं आय बाधित हो रही थी, तो आप इस सप्ताह उस चिंता से मुक्त हो सकते हैं। इस पूरे सप्ताह आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा। सेहत की दृष्टि से भी यह सप्ताह शुभ रहने वाला है। पूरे सप्ताह आप खुद को चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे। कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी।