बीएसएनएल यूजर्स को 197 रुपये में अब नहीं मिलेगा डेली डेटा

 बीएसएनएल यूजर्स को 197 रुपये में अब नहीं मिलेगा डेली डेटा
नई दिल्ली। बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्लान जो पहले आता था, उसमें यूजर्स को पहले 15 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते थे। BSNL ने 197 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। जिससे बीएसएनएल ग्राहकों को झटका लगा है।
कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन कर दी है और बेनिफिट्स में कटौती कर दी है। नए अपडेट के मुताबिक, अब यूजर को सिर्फ 4GB डेटा, 300 मिनट की कॉलिंग और 100 SMS मिलेंगे। डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट मिलेगा, लेकिन स्पीड घटकर सिर्फ 40Kbps रह जाएगी।
अब न अनलिमिटेड कॉलिंग
अब न अनलिमिटेड कॉलिंग है, न डेली डेटा और न ही Zing Music की सुविधा। पहले जहां यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलता था, अब पूरी वैलिडिटी के लिए सिर्फ 4GB डेटा मिलेगा। ये बदलाव उन यूजर्स को खासतौर पर प्रभावित कर सकता है जो सिर्फ नंबर एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते थे।
पुराने 197 रुपये वाले प्लान के बारे में जानें
बीएसएनएल का जो 197 रुपये वाला प्लान पहले आता था, उसमें यूजर्स को पहले 15 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते थे। इसके अलावा, सिम 70 दिन तक एक्टिव रहती थी। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 54 दिन की रह गई है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने प्लान की वैलिडिटी कम करके अपना ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने की कोशिश की है। साथ ही कंपनी अपने 4G नेटवर्क को तेजी से पूरे देश में फैला रही है। BSNL का कहना है कि उसने अब तक देशभर में 92,000 से ज्यादा 4G टावर लगा दिए हैं।