अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। क्राइम ब्रांच को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। संयुक्त पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच शरद सिंघल ने बताया कि बम निरोधक दस्ते, अग्निशमन दल और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। तलाशी अभियान जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें इन दिनों देश में बम से उड़ाने की धमकी के मेल आए दिन मिल रहे हैं। कहीं दिल्ली और बंगलुरु में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है तो कहीं एयरपोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी। हालांकि अभी तक धमकी देने या मेल करने वाले का कोई सुराग नहीं लगा है।