बिहार-राजस्थान समेत चार हाईकोर्ट में तैनात हुए नए चीफ जस्टिस, जानें किसकी कहां मिली तैनाती

 बिहार-राजस्थान समेत चार हाईकोर्ट में तैनात हुए नए चीफ जस्टिस, जानें किसकी कहां मिली तैनाती
Political Trust
पटना। बिहार-राजस्थान समेत देश के चार राज्यों के हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने वालों में जस्टिस विपुल एम पंचोली, जस्टिस आशुतोष कुमार, जस्टिस श्रीराम कल्पती राजेंद्रन और जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव शामिल हैं।
केंद्रीय कानून मंत्रालय से पदोन्नति और स्थानांतरण की जारी अधिसूचना के तहत सोमवार को अलग-अलग हाईकोर्ट में चार न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला। गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस आशुतोष कुमार ने शपथ ली। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह पटना हाईकोर्ट व दिल्ली हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं।
जस्टिस विपुल एम पंचोली ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस पंचोली 24 जुलाई, 2023 को  पटना हाईकोर्ट में जज बने थे। वहीं, जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। जस्टिस श्रीराम कल्पती राजेंद्रन ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। वहीं, उड़ीसा हाईकोर्ट में जस्टिस मानस रंजन पाठक को जज के रूप में पद की शपथ दिलाई गई।