इस्राइल की सड़कों पर उतरी हजारों लोगों की भीड़, प्रदर्शन के दौरान ट्रंप से की ये मांग

 इस्राइल की सड़कों पर उतरी हजारों लोगों की भीड़, प्रदर्शन के दौरान ट्रंप से की ये मांग
दोहा। इस्राइल और हमास के बीच बीते डेढ़ साल से युद्ध विराम की मांग उठ रही है। दोहा में दोनों पक्षों में चल रही वार्ता के बीच इस्राइल की जनता हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आई है। लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से युद्ध विराम में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
इस्राइल-हमास के बीच गाजा में करीब डेढ़ साल से चल रहे युद्ध को रोकने की मांग उठ रही है। समझौते की मांग को लेकर इस्राइल की जनता सड़कों पर उतर आई है। लोगों ने युद्ध विराम को लेकर समझौता करने की मांग की। लोगों ने कहा कि युद्ध समाप्त किया जाए और गाजा में बंद सभी 50 जीवित और मृत बंदियों को वापस लाया जा सके। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को समझौते कराने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिस पर लिखा था कि ट्रंप को बड़ा समझौता कराना चाहिए।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है कि गाजा में संघर्ष को खत्म करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को एक टेबल पर लाया जा सके। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह संघर्ष और जटिल हो सकता है और इसका असर पूरे पश्चिम एशिया पर पड़ेगा। अमेरिका यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि गाजा में मानवीय संकट न बढ़े।