दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से स्नातक में दाखिले के लिए सीट आवंटन; अपग्रेड का विकल्प मौजूद

 दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से स्नातक में दाखिले के लिए सीट आवंटन; अपग्रेड का विकल्प मौजूद
Nimmi Thakur 
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची आज शाम 5 बजे जारी होगी। छात्र 21 जुलाई तक सीट स्वीकार कर सकते हैं। अपग्रेड और फ्रीज विकल्प भी उपलब्ध हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के 69 कॉलेजों में उपलब्ध 79 स्नातक कोर्सेज की 71,624 सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए पहला सीट आवंटन आज होगा। छात्रों के डैशबोर्ड पर शाम पांच बजे सीट आवंटित कर दी जाएगी।
डीयू प्रशासन ने बताया कि छात्रों को आवंटित सीट को स्वीकार करना ही होगा, सीट आवंटन से संतुष्ट नहीं होने पर वह अपग्रेड का विकल्प ले सकते हैं। 21 जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट को स्वीकार किया जा सकेगा। स्वीकार नहीं करने पर वह कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएंगे और दाखिला नहीं हो पाएगा।
यूनिवर्सिटी की सलाह- मौका न गंवाएं
यूनिवर्सिटी के अनुसार यदि कोई छात्र सीट को स्वीकार नहीं करता तब यह माना जाएगा कि वह उस सीट पर दाखिला नहीं चाहता है। सीट स्वीकार करने पर वह सिस्टम में बने रहेंगे और सीट को अपग्रेड कर सकेंगे। छात्र अपग्रेड तभी करें जब वह अन्य आवंटन सूची का इंतजार करना चाहता है। यदि किसी छात्र को एक से ज्यादा सीट आवंटित होगी तो उन्हें किसी एक सीट को ही स्वीकार करना होगा। वहीं यदि कोई छात्र अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट है तो वह उस सीट को फ्रीज कर सकते हैं। इसके बाद वह अगले राउंड में नहीं जा सकेंगे। पहली सीट आवंटन के बाद उन्हें फीस का भुगतान 23 जुलाई शाम पांच बजे तक करना है।
सीट आवंटन नीति में बड़ा बदलाव
डीयू में इस बार सीटों को भरने के लिए अलग नीति अपनाई जाएगी। इस बार नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अतिरिक्त सीट आवंटन को अपनाया नहीं जाएगा। इन कॉलेजों में पहले ही राउंड में काफी सीटें भर जाती है। नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में केवल भाषाओं के विषयों में 50 फीसदी अतिरिक्त सीट आवंटित की जाएंगी।