अरुणाचल प्रदेश में बिना परमिट रहने वाले 39 लोग पुलिस हिरासत में
- राष्ट्रीय
Political Trust
- July 15, 2025
- 0
- 36
- 1 minute read

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी में बिना वैध इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के रह रहे 39 लोगों को पुलिस ने विशेष अभियान में हिरासत में लिया है। यह छापेमारी बंदरदेवा, नाहरलागुन और पापू हिल्स क्षेत्रों में की गई। एसपी नीलम नेगा ने बताया कि आईएलपी के बिना रहना कानून के खिलाफ है और ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय संतुलन बना रहे।
अरुणाचल प्रदेश में बिना वैध इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के रहने और काम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। राजधानी क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई है जो राज्य के मूल निवासी नहीं हैं और आईएलपी के बिना राज्य में रह रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
नाहरलागुन-ईटानगर कैपिटल रीजन के एसपी नीलम नेगा ने बताया कि यह अभियान बंदरदेवा, कारसिंगा, नाहरलागुन टाउन और पापू हिल्स जैसे इलाकों में चलाया गया। आईएलपी की जांच के लिए पुलिस ने श्रमिक शिविरों, कार्यस्थलों और सड़क किनारे दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जिन लोगों के पास वैध आईएलपी नहीं थे, उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया।
नाहरलागुन-ईटानगर कैपिटल रीजन के एसपी नीलम नेगा ने बताया कि यह अभियान बंदरदेवा, कारसिंगा, नाहरलागुन टाउन और पापू हिल्स जैसे इलाकों में चलाया गया। आईएलपी की जांच के लिए पुलिस ने श्रमिक शिविरों, कार्यस्थलों और सड़क किनारे दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जिन लोगों के पास वैध आईएलपी नहीं थे, उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया।