संसद में सरकार के घेराव पर आज मंथन, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक में बनेगी रणनीति

 संसद में सरकार के घेराव पर आज मंथन, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक में बनेगी रणनीति
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बनाई जा रही है। आज कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी। सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में मानसून सत्र में सरकार के घेराव पर मंथन किया जाएगा। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी अलग-अलग मुद्दों पर रणनीति  बनाएगी।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की 15 जुलाई को बैठक बुलाई है। बैठक में संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। मानसून सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है क्योंकि विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाने को लेकर बेताब है।
बैठक में कौन से नेता शामिल होंगे
सूत्रों ने बताया कि संसदीय रणनीति समूह की बैठक में राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा दोनों सदनों के उपनेता और पार्टी के मुख्य सचेतक और सचेतक भी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी अपने 10 जनपथ स्थित आवास पर करेंगी और इसमें रणनीति समूह के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
बिहार मतदाता सूची का मुद्दा संसद में गूंजेगा
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 21 अगस्त तक चलेगा। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की ओर से बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को उठाए जाने की संभावना है।
देश की शीर्ष अदालत में हो रही है मुकदमे की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर को चुनौती देने वाले राजनीतिक दलो॒ में कांग्रेस भी शामिल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी इस मामले में बहस भी कर रहे हैं।