‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’, आज मुंबई में पहले शोरूम की लॉन्चिंग

 ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’, आज मुंबई में पहले शोरूम की लॉन्चिंग
Nimmi thakur 
मुंबई। विश्व की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आज मुंबई में पहले शोरूम की लॉन्चिंग कर भारत में औपचारिक एंट्री कर ली है। टेस्ला का शोरूम मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के मेकर मैक्सिटी मॉल में खुला है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश में टेस्ला का स्वागत करते हुए कहा कि ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’।
भारत में अभी ईवी का निर्माण नहीं
भारत में टेस्ला की योजनाओं को लेकर काफी चर्चाएं हैं। हालांकि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी पहले ही साफ कर चुके हैं कि टेस्ला फिलहाल भारत में कारों का उत्पादन नहीं करेगी। कुमारस्वामी ने कहा कि ‘टेस्ला फिलहाल भारत में अपनी कारें बेचना चाहती है और इसके अलावा उनकी कोई और योजना नहीं है।’ टेस्ला ने अभी तक अपनी योजनाओं पर चुप्पी साधी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में टेस्ला की वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि भारत में टेस्ला की मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल सकती है।