वर्ल्ड एक्सपो 2025

ओसाका में भारतीय रेलवे बना सांस्कृतिक पुल, जापानी दर्शक हुए अभिभूत
Political Trust
ओसाका -वर्ल्ड एक्सपो 2025 के ‘इंडिया पवेलियन – भारत में रेल सप्ताह’ के अंतिम दिन जापानी दर्शकों ने भारतीय रेलवे की प्रदर्शनी को बड़े उत्साह और सम्मान के साथ देखा। वंदे भारत एक्सप्रेस और चिनाब ब्रिज के मॉडल्स लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।
जापानी परिवारों ने ‘नमस्ते’ कहकर भारतीय प्रतिनिधियों का अभिवादन किया और वंदे भारत के साथ सेल्फी ली। चिनाब ब्रिज के मिनिएचर मॉडल को देखने के लिए लोग विशेष रुचि ले रहे थे, जिसे कई ने “संरचनात्मक चमत्कार” बताया।
प्रदर्शनी में वर्चुअल टूर, ऑगमेंटेड रियलिटी और इमर्सिव प्रोजेक्शन के जरिए भारतीय रेल की विविधता और नवाचार को दर्शाया गया। अंजी खड्ड ब्रिज, सौर ऊर्जा से संचालित स्टेशन और एआई-आधारित कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक पहल भी प्रमुख आकर्षण रहीं।
जापानी बच्चों ने “नमस्ते इंडिया” कहते हुए ग्रुप फोटो लिए, और दर्शकों ने यह महसूस किया कि भारतीय रेल सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं, बल्कि देश की आत्मा और सपनों का प्रतीक है।
एक जापानी आगंतुक ने कहा – “यह केवल रेल नहीं, बल्कि भारत के दिल की बात है।”
इस एक्सपो में भारतीय रेलवे वैश्विक स्तर पर एक सांस्कृतिक सेतु के रूप में उभर कर सामने आई है।