स्वच्छता पखवाड़ा 2025:

 स्वच्छता पखवाड़ा 2025:

 पीपीएसी ने अपनाई ‘मिशन लाइफ’ की राह, जागरूकता और सहभागिता से दिया स्वच्छता का संदेश

political Trust -नई दिल्ली, जुलाई 2025।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह आयोजन ‘मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवनशैली)’ के तहत स्वच्छता, स्वास्थ्य, स्थिरता और व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने की दिशा में एक समर्पित पहल है।

इस अभियान का शुभारंभ 1 जुलाई को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक विशेष शपथ समारोह के साथ हुआ, जिसमें PPAC के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। श्रम के सम्मान की भावना के तहत, नॉर्थ कैंपस के जल निकासी कर्मचारी श्री जितेंद्र कुमार को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

मुख्य गतिविधियाँ:

नुक्कड़ नाटक: निवेदन फाउंडेशन के सहयोग से स्कोप कॉम्प्लेक्स में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमें एकल-उपयोग प्लास्टिक के खतरों और टिकाऊ विकल्पों पर बल दिया गया।

प्रभात फेरी (Walkathon): नेहरू पार्क, नई दिल्ली में PPAC महानिदेशक श्री पी. मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रभात फेरी में अधिकारीगण, सफाई कर्मचारी, माली, सुरक्षा गार्ड और NDMC के कर्मचारी शामिल हुए। सामूहिक स्वच्छता शपथ और जागरूकता वार्ता भी की गई।

सम्मान एवं वितरण: श्रमिकों को सम्मान देने हेतु स्वच्छता किट और ताजा भोजन के पैकेट वितरित किए गए।

श्रमदान और वृक्षारोपण: कर्मचारियों ने योगस्थल पर श्रमदान किया तथा नेहरू पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दिया।

इन गतिविधियों ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। पीपीएसी अपने समर्पण और प्रयासों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध है।