दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश से 11 की मौत
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 11, 2025
- 0
- 37
- 1 minute read

16 तक राहत नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश से अब तक करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश से सबसे खराब हालात गुरुग्राम के हैं। वहीं नई दिल्ली में अधिकांश जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखाई दिए। कई इलाकों में जलभराव से कारें तैरती दिखीं। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। ओल्ड गुरुग्राम से न्यू गुरुग्राम तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया। कई इलाकों में जलभराव से कारें तैरती दिखीं।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पलवल में बारिश के दौरान दीवार गिरने से पांच लोग दब गए, जिनमें तीन की मौत हो गई।
गुरुग्राम में करंट लगने से हुए हादसों में एक ग्राफिक डिजाइनर समेत तीन लोगों की जान चली गई। गुरुग्राम के ही खांडसा रोड पर तड़के एयरपोर्ट स्टाफ को छोड़कर लौट रही कैब पानी में डूबे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत युवती की मौत हो गई, जबकि चालक व सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।
गुरुग्राम के अलीपुर गांव में अरावली की पहाड़ियों के पास झरना देखने पहुंचे तीन युवकों की पैर फिसलने के कारण गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। तीनों यूपी के इटावा के निवासी थे। इनके अलावा, यमुनानगर के श्री आदीबद्री में एक कुंड में नहाते समय छात्र आदित्य (20) की माैत हाे गई। वह सहारनपुर का रहने वाला था।
मालगाड़ी पटरी से उतरी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 174.8 मिमी पानी बरसा। कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई। जम्मू-पठानकोट के बीच लखनपुर के पास मलबा ट्रैक पर आने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे वंदेभारत समेत कई ट्रेनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही। वहीं, पुंछ जिले के मेंढर में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई। त्रिकुटा पर्वत पर धुंध छाने से कटड़ा-सांझीछत हेलिकॉप्टर सेवा बाधित रही।
दिल्ली-एनसीआर में भीषण बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। ओल्ड गुरुग्राम से न्यू गुरुग्राम तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया। कई इलाकों में जलभराव से कारें तैरती दिखीं।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पलवल में बारिश के दौरान दीवार गिरने से पांच लोग दब गए, जिनमें तीन की मौत हो गई।
गुरुग्राम में करंट लगने से हुए हादसों में एक ग्राफिक डिजाइनर समेत तीन लोगों की जान चली गई। गुरुग्राम के ही खांडसा रोड पर तड़के एयरपोर्ट स्टाफ को छोड़कर लौट रही कैब पानी में डूबे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत युवती की मौत हो गई, जबकि चालक व सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।
गुरुग्राम के अलीपुर गांव में अरावली की पहाड़ियों के पास झरना देखने पहुंचे तीन युवकों की पैर फिसलने के कारण गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। तीनों यूपी के इटावा के निवासी थे। इनके अलावा, यमुनानगर के श्री आदीबद्री में एक कुंड में नहाते समय छात्र आदित्य (20) की माैत हाे गई। वह सहारनपुर का रहने वाला था।
मालगाड़ी पटरी से उतरी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 174.8 मिमी पानी बरसा। कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई। जम्मू-पठानकोट के बीच लखनपुर के पास मलबा ट्रैक पर आने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे वंदेभारत समेत कई ट्रेनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही। वहीं, पुंछ जिले के मेंढर में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई। त्रिकुटा पर्वत पर धुंध छाने से कटड़ा-सांझीछत हेलिकॉप्टर सेवा बाधित रही।