डिब्रूगढ़ राजधानी से कटकर देवर-भाभी की मौत

 डिब्रूगढ़ राजधानी से कटकर देवर-भाभी की मौत
 बच्चों की आंखों के सामने हो गए कई टुकड़े
फिरोजाबाद। रेल ट्रैक पार करते समय डिब्रूगढ़ राजधानी की चपेट में आए देवर-भाभी की मौके पर मौत हो गई। ये लोग बुलंदशहर के रहने वाले थे। जो बहन के बेटे के नामकरण कार्यक्रम में आए हुए थे। जो कि कानपुर से होते हुए दिल्ली जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी की चपेट में आने से बुधवार मौत हो गई। वे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पार करते समय प्लेटफार्म दो से तीन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान राजधानी की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गए। आंखों के सामने दुर्घटना देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए। ट्रेन गुजरने के बाद आरपीएफ और जीआरपी पहुंची।
बुलंदशहर में छतारी थानाक्षेत्र के छतारी गांव का 21 वर्षीय शनि दो दिन पहले थाना दक्षिण के मोहल्ला संतनगर में अपनी बहन गौरी के बेटे के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के लोगों के साथ आया था। चचेरे भाई अरुण ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर और रिश्तेदार मिलाकर 25 लोग आए थे।