स्मार्ट अपग्रेड होगा यूपीआई, स्मार्टवॉच, कार और टीवी से होगा पेमेंट,

 स्मार्ट अपग्रेड होगा यूपीआई, स्मार्टवॉच, कार और टीवी से होगा पेमेंट,
New Delhi- रियल-टाइम यानी तत्काल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का स्मार्ट अपग्रेड होने जा रहा है। इससे बैंकिंग ऐप या यूपीआई ऐप खोले बगैर स्मार्ट उपकरण जैसे स्मार्टवॉच, टीवी और कार आदि से भुगतान हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) यूपीआई का इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स (आईओटी) तैयार संस्करण विकसित कर रहा है जो स्मार्ट उपकरणों, वेयरेबल आइटम, कनेक्टेड मोबिलिटी आदि के माध्यम से स्वचालित भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा। घटनाक्रम से अवगत दो सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
स्मार्ट उपकरण खुद से यूपीआई भुगतान कर देंगे
इस अपग्रेड के साथ रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, कनेक्टेड कार और यहां तक कि स्मार्टवॉच जैसे स्मार्ट उपकरण खुद से यूपीआई भुगतान कर देंगे। सोचिए अगर ऐसा हो कि आपकी कार खुद पार्किंग शुल्क का भुगतान कर दे, वेयरेबल उपकरण से आप मेट्रो टिकट खरीद लें या आपका स्मार्ट टीवी खुद सबस्क्रिप्शन का रीन्यूअल कर ले, वह भी बिना बैंकिंग ऐप या थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप को खोले बिना, तो कैसा रहेगा।
गैजेट पर भुगतान करने की क्षमता
नई प्रणाली और मौजूदा प्रणाली के बीच मुख्य अंतर सभी तरह के गैजेट पर भुगतान करने की क्षमता है। फिलहाल उपयोगकर्ता मोबाइल फोन का उपयोग करके यूपीआई लेनदेन करते हैं। नए फीचर उपकरणों को एक अलग वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) का उपयोग करके भुगतान प्रोसेस करने की सुविधा मिलेगी और यह उपयोगकर्ता की प्राथमिक यूपीआई आईडी से जुड़ा होगा।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘किसी व्यक्ति और किसी डिवाइस को लेनदेन का आदेश देना परिचालन के हिसाब से अलग है लेकिन मौलिक रूप से समान है। इस फीचर में दूसरों की तुलना में कुछ बारीकियां शामिल हैं क्योंकि उपकरणों की अलग-अलग आईडी होंगी।’
यह फीचर एनपीसीआई की वार्षिक नवाचार योजना का हिस्सा है। हालांकि यूपीआई सर्कल और ऑटोपे (स्वत: भुगतान) से जुड़ी नई सुविधा के साथ डिवाइस प्राथमिक उपयोगकर्ता द्वारा आदेश दिए जाने पर यूपीआई लेनदेन कर सकेंगे। सूत्रों ने संकेत दिया कि किसी डिवाइस को जोड़ने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत हो सकती है।