पाकिस्तान में इमारत ढही, 27 लोगों की मौके पर मौत

 पाकिस्तान में इमारत ढही, 27 लोगों की मौके पर मौत
कराची। पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची शहर में बहुमंजिला आवासीय इमारत ढह जाने से 27 लोगों की मौत हो गई है। जबकि मलबे में कई लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि, ल्यारी के बगदादी इलाके में पांच मंजिला इमारत ढह गई। यह इमारत कराची के पुराने इलाकों में जर्जर इमारतों की सूची में थी। अब तक कुल 27 शव बरामद किए गए हैं। जिनमें नौ महिलाएं, 15 पुरुष, एक 13 वर्षीय बच्चा, एक 10 वर्षीय बच्चा और एक वर्षीय शिशु शामिल हैं। वहीं डिप्टी कमिश्नर साउथ जावेद लेघारी के हवाले से कहा गया है कि बचाव अभियान का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था। उन्होंने बताया कि 22 पुरानी इमारतें थीं, जिनमें से 16 को अधिकारियों ने खाली करा लिया था, लेकिन छह में अभी भी ऐसे लोग रह रहे हैं जो वहां से जाना नहीं चाहते। रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि मलबे के नीचे कई लोग अभी भी लापता हैं।