इस्राइली हमलों में गाजा में 33 फलस्तीनियों की मौत

 इस्राइली हमलों में गाजा में 33 फलस्तीनियों की मौत
गाजा। इस्राइली हवाई हमलों में गाजा में कम से कम 33 फलस्तीनी  मारे गए हैं। ये जानकारी अल-बलाह अस्पताल अधिकारियों ने आज रविवार को दी है। जबकि इस्राइल की सेना ने कहा कि उसने पिछले दिन संघर्षग्रस्त क्षेत्र में 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। यह लड़ाई ऐसे समय हुई जब इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्धविराम प्रयासों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से व्हाइट हाउस में वार्ता के लिए वाशिंगटन जाने की तैयारी कर रहे थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआती 60-दिवसीय युद्धविराम की योजना पेश की है, जिसमें गाजा में मानवीय आपूर्ति में वृद्धि के बदले हमास की तरफ से बंधक बनाए गए लोगों की आंशिक रिहाई शामिल होगी। प्रस्तावित युद्धविराम में 21 महीने से चल रहे युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करने पर बातचीत करने का आह्वान किया गया है।