आज आएगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

 आज आएगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी करेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं आज इंतजार खत्म हो जाएगा। रिजल्ट की घोषणा होते ही आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी के महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।
परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा दी थी।