बाइक और दो पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने को सरकार ने कही ये बात

 बाइक और दो पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने को सरकार ने कही ये बात
नई दिल्ली। दो पहिया वाहन बाइक और स्कूटर को लेकर इन दिनों खबर फैल रही है कि इन पर भी सरकार टोल टैक्स लगाने जा रही है। इससे सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ कई तरह के लोग बयान देने लगे। लोग इसकी हकीकत जानने को उत्सुक थे कि क्या केंद्र सरकार वाकई बाइक और दो पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी कर चुकी है। अब इस फैली अफवाह पर सरकार की तरफ से सफाई दी गई है कि बाइक और स्कूटर पर किसी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लगेगा।
इस संबंध में एनएचएआई और पीआईबी की फैक्ट-चेक यूनिट द्वारा जारी दो अलग-अलग बयानों से उन करोड़ों भारतीयों को राहत मिलेगी, जो रोजाना बाइक और स्कूटर से सफर करते हैं और टोल प्लाजाओं से होकर गुजरते है।
सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते दो पहिया वाहन चालकों में हलचल मच गई थी। जिसके बीच अब सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दोपहिया वाहनों से टोल वसूली का कोई इरादा नहीं है। इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट द्वारा जारी दो अलग-अलग बयानों से उन करोड़ों भारतीयों को राहत मिलेगी, जो रोजाना मोटरसाइकिल और स्कूटर से सफर करते हैं।
दोपहिया वाहनों को पहले से मिली है टोल से छूट
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दर निर्धारण और वसूली) नियम, 2008 के नियम 4(4) के तहत दोपहिया वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल देने से कानूनी रूप से छूट प्राप्त है। नियम के अनुसार, “दोपहिया, तिपहिया, [ट्रैक्टर, कॉम्बाइन हार्वेस्टर] और पशु चालित वाहनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थायी पुल, बाईपास या सुरंग के उपयोग पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।