सेंसेक्स और निफ्टी की ऊंची छलांग, 83,985 के स्तर पर बीएसई

 सेंसेक्स और निफ्टी की ऊंची छलांग, 83,985 के स्तर पर बीएसई
Political Trust 
नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में ऊंची छलांग लगाने में कामयाब रहा। दोनों ही मामूली बढ़त के साथ सपाट खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स में बढ़त दर्ज की गई और शुरुआती कारोबार में यह 200 से ज्यादा अंक बढ़कर 83,985 के स्तर पर पहुंच गया।
अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा में संभावित ढील की उम्मीद के चलते यह बढ़त दर्ज की गई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अन्य व्यापारिक देशों के साथ ट्रेड डील सुरक्षित करने के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की 9 जुलाई की समयसीमा बढ़ा सकते हैं।
आज कई कारक शेयर बाजार की चाल की तय करंगे। इनमें ग्लोबल मार्केटस के संकेत, अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता, प्राथमिक बाजार (आईपीओ) में गतिविधि, मिडिल ईस्ट में तनाव, साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां शामिल हैं।
तीन सेशन में 2.3% चढ़े सेंसेक्स और निफ्टी
सेक्टोरल मोर्चे पर 13 प्रमुख सेक्टर्स में से 12 में तेजी आई। ब्रोडर स्मॉल-कैप और मिड-कैप में लगभग 0.4% की वृद्धि हुई। मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के कारण पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में लगभग 2.3% की वृद्धि हुई है। विदेशी पूंजी प्रवाह के प्रति आशावाद और पॉजिटिव वैश्विक धारणा के कारण पिछले तीन सेशन में देखी गई मजबूत बढ़त आज भी जारी रही।