सीबीएसई परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 2026 से 10वीं में दो बार होगा एक्जाम

 सीबीएसई परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 2026 से 10वीं में दो बार होगा एक्जाम
दिल्ली। सीबीएसई परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। ये बदलाव 2026 से लागू किया जाएगा। छात्रों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना जरूरी होगा। पहले एग्जाम में पास छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अनुमति दी जाएगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) वर्ष 2026 से दसवीं में दो बार परीक्षा लेगा। बोर्ड ने घोषणा की है। पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी बार परीक्षा मई के मध्य में होगी। दूसरी परीक्षा का रिजल्ट जून तक आएगा, दूसरी परीक्षा छात्र दो भाषा और तीन विषयों में से किसी एक में दे सकेंगे। इस तरह से छात्र तीन विषयों में परीक्षा दे सकेंगे। दूसरी परीक्षा पूरी तरह से वैकल्पिक है, आंतरिक मूल्यांकन एक बार ही होगा।
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सभी छात्रों के लिए पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। पहले एग्जाम में पास छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अनुमति दी जाएगी।