बड़ी खबर! 1 जुलाई 2025 से ट्रेन यात्री किराए में वृद्धि करेगी भारतीय रेलवे, जाने किस क्लास में कितनी होगी टिकट दर वृद्धि

 बड़ी खबर! 1 जुलाई 2025 से ट्रेन यात्री किराए में वृद्धि करेगी भारतीय रेलवे, जाने किस क्लास में कितनी होगी टिकट दर वृद्धि
नई दिल्ली। भारतीय रेल ट्रेन यात्रियों के किराये में वृद्धि कर बड़ा झटका देने की तैयारी में है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन के एसी और नॉन-एसी एक्सप्रेस, मेल तथा सेकेंड क्लास ट्रेनों के किराए में वृद्धि करने का फैसला लिया है। भारतीय रेल की ये  प्रस्तावित रेल टिकट किराया वृद्धि 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर लागू की जाएगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार नॉन-एसी कोच में ट्रेन यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक पैसा अतिरिक्त देना होगा। एसी कोच में सफर करने वालों को प्रति किलोमीटर दो पैसे अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, भारतीय रेलवे की ये ट्रेन यात्री किराया बढ़ोतरी अभी प्रस्तावित स्तर पर है। इस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड की समीक्षा और स्वीकृति के बाद लिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ईंधन, मेंटेनेंस और संचालन लागत में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह कदम आवश्यक हो गया है। इससे रेलवे को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी, साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी दी जा सकेंगी।
किसे होगा सबसे ज्यादा असर?
इस बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो नियमित रूप से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। अगर कोई यात्री 1000 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो नॉन-एसी टिकट पर 10 रुपये और एसी टिकट पर 20 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। रेलवे सूत्रों का कहना है कि यह वृद्धि मामूली है और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की तुलना में यह भार संतुलित रहेगा।