राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का उत्तराखंड दौरा: 19 से 21 जून तक विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और योग दिवस में सहभागिता

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 19 जून से 21 जून 2025 तक उत्तराखंड (देहरादून) का दौरा करेंगी। अपने प्रवास के दौरान वे राष्ट्रपति निकेतन में ठहरेंगी और अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगी।
दौरे का प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
19 जून:
राष्ट्रपति राष्ट्रपति निकेतन परिसर में नव-निर्मित एम्फीथिएटर का उद्घाटन करेंगी। इसके साथ ही वे स्टाफ क्वार्टर्स, अस्तबल (घुड़साल) तथा बैरक का शिलान्यास भी करेंगी।
20 जून:
इस दिन राष्ट्रपति राष्ट्रपति निकेतन को आम जनता के लिए खोलने के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। साथ ही विज़िटर फैसिलिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया और स्मृति चिन्ह दुकान जैसी जन-सुविधाओं का उद्घाटन करेंगी।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन और राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास भी किया जाएगा।
राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन को 24 जून 2025 से आम जनता के लिए खोला जाएगा।
इसी दिन राष्ट्रपति देहरादून स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर एंपावरमेंट ऑफ पर्सन्स विथ विज़ुअल डिसएबिलिटीज का दौरा करेंगी। वहाँ वे एक प्रदर्शनी और मॉडल स्कूल साइंस लैब का अवलोकन करेंगी एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगी।
शाम को राष्ट्रपति राजभवन, नैनीताल की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मरणीय डाक टिकट भी जारी करेंगी।
21 जून:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति देहरादून स्थित उत्तराखंड राज्य पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगी।
इस प्रकार, राष्ट्रपति का यह दौरा उत्तराखंड में अनेक विकास कार्यों को गति देगा और जनसंपर्क व सामाजिक सहभागिता को भी सशक्त बनाएगा।