मौसम में हो रहे बदलाव से एसी कंपनियों का कारोबार घटा, बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट

 मौसम में हो रहे बदलाव से एसी कंपनियों का कारोबार घटा, बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट
नई दिल्ली। इस बार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण एसी कंपनियों का कारोबार घट गया है। एसी की बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आए बदलाव से एसी कंपनियों का कारोबाद ठंडा पड़ गया है।
पहली तिमाही में एसी की बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की संभावना है। पिछले तीन महीनों में प्रमुख कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं
वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद एयर कंडीशनर (एसी) निर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल-जून तिमाही में बिक्री बड़ी भारी गिरावट आई है। कम गर्मी और जल्द बारिश की वजह से रूम एयर कंडीशनिंग (आरएसी) कंपनियों के वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बिक्री में 25 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज करने की संभावना है। पिछले तीन महीनों में प्रमुख कंपनियों के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं और कमजोर अल्पावधि दृष्टिकोण के बीच इन पर दबाव रह सकता है।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में झुलसा देने वाली गर्मी के पूर्वानुमानों और एसी कलपुर्जों पर आयात बाधाओं ने मांग को बढ़ा दिया और वितरकों की बिक्री में तेजी आई। एसी कंपनी मालिकों के अनुसार इससे कंपनियों को मजबूत राजस्व कमाने में मदद मिली। लॉयड (हैवेल्स) ने न्यून आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि देखी जबकि वोल्टास और ब्लू स्टार ने ऊंचे आधार के बावजूद क्रमशः 17 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
लेकिन इस तिमाही में धारणा तेजी से बिगड़ी है। बेमौसम बारिश ने एसी की बिक्री पर असर डाला है जबकि यह आमतौर पर उद्योग का सबसे व्यस्त समय होता है । पहली तिमाही का कारोबार कंपनियों के लिए आमतौर पर साल का करीब एक-तिहाई राजस्व होता है। चैनल भागीदारों ने लंबे समय तक चलने वाली लू और कंप्रेसर आपूर्ति में व्यवधानों की आशंका में स्टॉक जमा कर लिया था। इसकी वजह से वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 15 लाख से ज्यादा बिना बिके एसी का अंबार लग गया।