हाउसफुल-5 : अपना रिकार्ड तोड़ने में लगे बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार

 हाउसफुल-5 : अपना रिकार्ड तोड़ने में लगे बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार
मुंबई। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपने ही रिकॉर्ड्स तोड़ने में लगे हैं। साल 2025 में जहां बड़े सितारों की फिल्में औसत प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं अक्षय ने एक नहीं, बल्कि दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, उनकी कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने देशभक्ति से भरपूर एक्शन फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ते हुए साल की तीसरी सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यानी अगर यूं कहा जाए कि अक्षय ने खुद ही को पीछे छोड़ दिया है, तो कुछ गलत नहीं होगा।
हाउसफुल-5 ने मारी जबरदस्त छलांग
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5’ ने सिर्फ छह दिनों में 119.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन ही 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी और रविवार को ये आंकड़ा 32.5 करोड़ तक पहुंच गया। वीकडे में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन फिल्म का कलेक्शन लगातार स्थिर बना हुआ है।