ट्रक और जीप की भीषण टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

 ट्रक और जीप की भीषण टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां
जयपुर। राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर आज बुधवार सुबह एक ट्रक और जीप में भीषण टक्कर हो गई। जिससे जीप में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह बाराती घायल हैं। घायलों को नजदीक के निम्स अस्पताल में ले जाया गया है। इनकी हालत भी गंभीर बताई गई है।
हादसा आज सुबह रायसर (जयपुर ग्रामीण) इलाके के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जीप में सवार लोग एमपी से शादी कर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। कई लोग जीप के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।