शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक गिरा निफ्टी भी 24730 के करीब

 शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक गिरा निफ्टी भी 24730 के करीब
नई दिल्ली। आज आरबीआई की एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों पर निर्णय लिया जाएगा। ट्रंप और चीन के शी जिनपिंग के बीच नए सिरे से व्यापार वार्ता, विदेशी निवेशकों का रुख और वैश्विक बाजार से संकेत आज दिन में शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। हालांकि आज शेयर बाजार में सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग दिन आज शुक्रवार 6 जून को सपाट लेवल पर खुले और इसके बाद लाल निशान पर पहुंच गए। आरबीआई के रेपो रेट पर फैसले से पहले बाजार में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से फाइनेंशियल स्टॉक्स में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज लगभग सपाट लेवल 81,434.24 अंक पर खुला। खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:22 बजे यह 51.91 अंक या 0.06% नीचे 81,390.13 पर था।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन कई प्रमुख कारक बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स की चाल को तय करेंगे। इनमें आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का निर्णय, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और चीन के शी जिनपिंग के बीच नए सिरे से व्यापार वार्ता, विदेशी निवेशकों का रुख और वैश्विक बाजार से संकेत शामिल हैं।
RBI आज सुनाएगा रेपो रेट पर फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आज अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा करेगा। ऐसे में निवेशकों की नजर न केवल ब्याज दरों पर निर्णय पर रहेगी, बल्कि केंद्रीय बैंक के रुख और ग्रोथ एवं मुद्रास्फीति की गतिशीलता के बीच आगे के गाइडेंस पर भी रहेगी।
छह सदस्यीय एमपीसी ने पहले ही फरवरी और अप्रैल की बैठकों में लगातार 25 आधार अंकों की कटौती की है। यह कदम आर्थिक ग्रोथ को समर्थन देने के लिए अधिक उदार रुख की ओर बदलाव का संकेत है।