प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे चिनाब दरिया पर बने रेलवे पुल का उद्धाटन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे चिनाब दरिया पर बने रेलवे पुल का उद्धाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर को ऐतिहासिक सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चिनाब दरिया पर बने रेलवे के नायाब, अद्भुत और बेमिसाल चिनाब पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
जम्मू-कश्मीर में आज शुक्रवार को एक नया इतिहास रचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को ऐतिहासिक सौगातें देंगे। पीएम कटड़ा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर श्रीनगर रवाना करेंगे। इससे कश्मीर रेल मार्ग से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा और दिल्ली के दिल में कश्मीर और नजदीक आएगा। वहीं वर्षों पहले कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने का सपना भी पूरा होगा। प्रदेश तरक्की के सफर पर आगे बढ़ेगा। यात्री वंदे भारत में शनिवार से सफर कर सकेंगे।
पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के दौरे के चलते बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थलों पर और उसके आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए। ड्रोन समेत नवीनतम गैजेट तैनात किए गए हैं। घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी व विध्वंसक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए सीमाओं और भीतरी इलाकों में सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया गया है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की यह केंद्रशासित प्रदेश की पहली यात्रा है।
46 हजार करोड़ से अधिक के परियोजनाओं की सौगात
पीएम 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 43,780 करोड़ की लागत से निर्मित 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना भी शामिल है। यूएसबीआरएल घाटी को सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी देगा। कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित होगा।