अमेरिकी सांसद ने कहा,’ जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उस हमले का जवाब देने के अलावा और कोई चारा नहीं होता’

 अमेरिकी सांसद ने कहा,’ जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उस हमले का जवाब देने के अलावा और कोई चारा नहीं होता’
नई दिल्ली। अमेरिका में शशि थरूर के नेतृत्व में भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल है। भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति से वॉशिंगटन में मुलाकात की। इस बैठक में अमेरिकी सांसदों ने भारत का पुरजोर समर्थन किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी भारत के रुख की तारीफ की।
दुनिया में पहलगाम जैसे हमलों के लिए कोई जगह नहीं’
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ब्रायन मास्ट, समिति के सदस्यों ग्रेगरी मीक्स, सांसद कमलागर डोव और सांसद बिल हुजएंगा से मुलाकात की। अमेरिका के दोनों राजनीतिक दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन किया। ब्रायन मास्ट ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कहा कि ‘यह बेहद अहम बैठक रही। अपने सहयोगियों और दोस्तों से मिलने का हमें गर्व है। हम सभी ने आतंकी हमले की निंदा की। दुनिया में इस तरह के हमलों के लिए कोई जगह नहीं है।’
ब्रायन मास्ट ने कहा कि ‘भारत से इस तरह के जवाब की उम्मीद थी। जब आप पर हमला होता है तो आपके पास उस हमले का जवाब देने के अलावा और कोई चारा नहीं होता। भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे हैं और भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों में काफी विकास और विस्तार की संभावना है। हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करना होगा ताकि आतंकी फिर किसी देश पर इस तरह का हमला न कर सकें।’
आतंकी हमले के खिलाफ भारत के जवाब का समर्थन
अमेरिकी सांसद कमलागेर डोव ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का भी समर्थन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम आगे भी जारी रहेगा। अन्य सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद अच्छे हैं।