बैंकिंग से जुड़े काम जल्द निपटाएं, इन 3 दिन बंद रहेंगे देश भर में बैंक

 बैंकिंग से जुड़े काम जल्द निपटाएं, इन 3 दिन बंद रहेंगे देश भर में बैंक
नई दिल्ली। अगर बैंकिंग से जुड़ा काम पेंडिंग है तो इसको जल्द से निपटा लें। दरअसल, ईद-उल-अजहा (बकरीद) 2025 के मौके पर बैंकों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल तीन दिनों तक कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार ये जानकारी सामने आई है।
कब और कहां रहेंगे बैंक बंद?
6 जून 2025, शुक्रवार को बकरीद के अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 7 जून 2025, शनिवार को बकरीद के मौके पर देश भर के शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 8 जून 2025, रविवार को पूरे देश में नियमित छुट्टी होगी, इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन बैंकिंग पर असर नहीं
बैंक ब्रांचों की छुट्टी का असर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर नहीं पड़ेगा। यानी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी। चाहें तो इन दिनों भी NEFT, RTGS, चेकबुक रिक्वेस्ट और फंड ट्रांसफर से जुड़े अन्य डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।