सोने ने दिखाई नरमी, चांदी पहुंची एक लाख के पार, जाने आज सराफा बाजार का हाल
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 5, 2025
- 0
- 69
- 1 minute read

नई दिल्ली। आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। आज सोने में नरमी दिखाई दे रही है। जबकि चांदी का भाव एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार पहुंच गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 123 रुपये की गिरावट के साथ 98,456 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 98,579 रुपये था। सोने के वायदा भाव आज कारोबार की शुरुआत में नरमी, जबकि चांदी भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 98,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,01,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।
सोना के भाव नीचे आए
सोने की शुरुआत कीमत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 123 रुपये की गिरावट के साथ 98,456 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 98,579 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 64 रुपये की गिरावट के साथ 98,515 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,523 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,412 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
सोने की शुरुआत कीमत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 123 रुपये की गिरावट के साथ 98,456 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 98,579 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 64 रुपये की गिरावट के साथ 98,515 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,523 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,412 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
Tags: GOLDRATE#SILVERRATE