न्यूयार्क। अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अमेरिका के कोलोराडो राज्य के एक मॉल में ये आतंकी हमला किया गया है। आतंकी हमले की यह घटना 13वीं स्ट्रीट और पर्ल स्ट्रीट के चौराहे पर हुई है। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस और एफबीआई जांच कर रही है। अमेरिका के कोलोराडो में एक व्यक्ति ने “फ्री फिलिस्तीन” का नारा लगाते हुए भीड़ पर बोतल फेंकनी शुरु कर दी। एफबीआई द्वारा “आतंकवादी कार्य (एक्ट ऑफ टेरर) करार दिए गए इस हमले में कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक घटनाक्रम की पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। हालांकि अभी हताहतों की संख्या के बारे में पूरा अनुमान नहीं है।