नई दिल्ली। आईआईटी कानपुर ने आज सोमवार को जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ, फाइनल आंसर की जारी की गई है।
इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस्ड 2025 का परीक्षा परिणाम आज जारी किया गया है। परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही, फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में कुल 1 लाख 90 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा कुल 360 अंकों की रही, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों ही 180-180 अंकों के थे।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में आईआईटी दिल्ली ज़ोन के राजित गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल की है। वहीं, आईआईटी खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी ने AIR 16 के साथ महिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया है।