तमिलनाडु राज्यसभा चुनाव: एआईएडीएमके ने दो प्रत्याशी मैदान में उतारे, डीएमके ने कमल हासन समेत 3 प्रत्याशी घोषित किए

 तमिलनाडु राज्यसभा चुनाव: एआईएडीएमके ने दो प्रत्याशी मैदान में उतारे, डीएमके ने कमल हासन समेत 3 प्रत्याशी घोषित किए
चेन्नई। तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके ने आज रविवार को राज्य से 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए अपने दो प्रत्याशियों के नाम की  घोषणा की है। पार्टी के सचिव, पूर्व विधायक आईएस इनबादुरई और एआईएडीएमके चेंगलपेट-ईस्ट जिला पार्टी प्रेसीडियम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एम. धनपाल को चुनावी उम्मीदवार बनाया गया है। एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी प्रत्याशियों के नाम का एलान किया।
24 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों की ताकत के आधार पर छह सीटों में से डीएमके आसानी से चार सीटें जीत सकती है। जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके भाजपा सहित सहयोगियों के समर्थन से दो सीटें जीत सकती है।
द्रमुक ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। जिसमें कमल हासन भी मैदान में हैं। सत्तारूढ़ डीएमके ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी। उसकी सहयोगी मक्कल नीधि मैयम को एक सीट आवंटित की गई है। एमएनएम ने ने संस्थापक कमल हासन को अपना उम्मीदवार बनाया है। डीएमके ने उच्च सदन में अपने मौजूदा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को फिर से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा एसआर शिवलिंगम और कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ कविगनर सलमा को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
सभी छह उम्मीदवार डीएमके से 3, एआईएडीएमके से 2 और कमल हासन का निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है। जाहिर तौर पर इन सीटों के लिए कोई मुकाबला होने की संभावना नहीं है।