लंदन-एथेंस और 8 शहरों तक इंडिगो की सीधी विमान सेवा

 लंदन-एथेंस और 8 शहरों तक इंडिगो की सीधी विमान सेवा
नई दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो ने लंदन-एथेंस और 8 अन्य शहरों तक सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक नोटस जारी करते हुए बताया कि इंडिगो चालू वित्त वर्ष में लंदन, एथेंस और आठ अन्य विदेशी शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने कहा, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर काम कर रही है। इंडिगो को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2030 तक उसके बेड़े में 600 से अधिक यात्री जहाज शामिल होंगे। आगामी जुलाई में मुंबई से मैनचेस्टर (यू.के.) और एम्सटर्डम (नीदरलैंड) के लिए उड़ानें शुरू की जाएगी। इसके अलावा आठ और विदेशी गंतव्यों – लंदन (यू.के.), कोपेनहेगन (डेनमार्क), एथेंस (ग्रीस), सिएम रीप (कंबोडिया) और मध्य एशिया के चार शहरों के लिए यात्री विमान सेवाएं शुरू की जाएगी। एयरलाइन अपने अंतर्राष्ट्रीय परिचालन के लिए नॉर्स अटलांटिक एयरवेज से छह बोइंग 787-9 विमान लीज पर ले रही है।