HTET 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के पंजीकरण का मौका, 5 जून तक खुली रहेगी आवेदन विंडो

 HTET 2024: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के पंजीकरण का मौका, 5 जून तक खुली रहेगी आवेदन विंडो
चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। अब उम्मीदवार 5 जून तक आवेदन कर सकेगे। परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होगा। ये मौका उन लोगों के लिए है जो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए पहले आवेदन करने से चूक गए थे। अब इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सुनहरा मौका एक बार दिया है। जिसके चलते फिर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन की यह विंडो आज 1 जून से 5 जून 2025 तक खुली रहेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस बार शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का मौका दिया है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन विंडो 6 और 7 जून 2025 तक एक्टिव रहेगी।
HTET 2024: परीक्षा तिथियां
26 जुलाई 2025: लेवल-3 (PGT शिक्षक)
27 जुलाई 2025: लेवल-1 (PRT शिक्षक) और लेवल-2 (TGT शिक्षक)
नवंबर 2024 में हुए थे पंजीकरण
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ मुनीश नागपाल ने बताया कि एचटेट परीक्षा-2024 के लिए नवंबर 2024 में पंजीकरण कराया गया था। अब कुछ अभ्यर्थियों को पंजीकरण का एक और अवसर देने के बारे अनुरोध किया गया है। इसके दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 के लिए पंजीकरण का एक और अवसर प्रदान किया है।