बिहार लोक सेवा आयोग ने 1250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, जाने आवेदन की तारीख और योग्यता

 बिहार लोक सेवा आयोग ने 1250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया, जाने आवेदन की तारीख और योग्यता
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग BPSC 71th संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए 1250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। दो जून से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी ये परीक्षा देना चाहते हैं वो बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है, जबकि परीक्षा की संभावित तारीख 30 अगस्त है।
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 1250 पदों पर भर्ती के लिए बीपीएससी ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर आवेदन करने वालों का स्नातक यानी ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इन्हें Level7 से Level9 पे स्केल का वेतनमान मिलेगा। बीपीएससी की ओर से नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अगर अंतिम तिथि तक अन्य पदों के बारे में जानकारी मिलती है तो उन्हें भी इस भर्ती प्रक्रिया में जोड़ लिया जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
1. वरीय उप समाहर्ता 100।
2. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी 79।
3. श्रम अधीक्षक 10।
4. अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक 03।
5. ईख पदाधिकारी 17।
6. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी 502।
7. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी 22।
8. प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी 13। 9. राजस्व पदाधिकारी 45
10. प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी 459।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
02 जून 2025 से आवेदन शुरू होंगे।
30 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
30 अगस्त 2025 परीक्षा की संभावित तिथि है।