गुजरात को हराकर छठे खिताफ की ओर मुंबई इंडियंस, बुमराह ने दिलाई यादगार जीत

 गुजरात को हराकर छठे खिताफ की ओर मुंबई इंडियंस, बुमराह ने दिलाई यादगार जीत
नई दिल्ली। पांच बार आईपीएल चैंपियन रही मुंबई इंडियंस ने अब छठे खिताब की तरफ कदम बढ़ाया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया और दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली। मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा (81) की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए प्लेऑफ इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, 228 रन, खड़ा किया। इसके बाद साई सुदर्शन (80) ने जबरदस्त पारी खेलते हुए गुजरात को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने जोरदार वापसी कराते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। वहीं गुजरात टाइटंस का तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
शुक्रवार 30 मई को खेले गए प्लेऑफ के दूसरे मैच में तीसरे और चौथे नंबर की इन दोनों टीम के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद थी और वही हुआ भी। मुंबई ने इस मुकाबले में जितनी जोरदार बल्लेबाजी की, उतनी ही खराब गुजरात की फील्डिंग भी रही, जिसने 4 आसान कैच टपका दिये। इसमें भी दूसरे और तीसरे ओवर में 5 गेंदों के अंदर ही रोहित शर्मा के 2 कैच ड्रॉप हुए थे, जबकि कुछ देर बाद जॉनी बेयरस्टो (47) को भी जीवनदान दिया गया। इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही मुंबई की जीत की बुनियाद तैयार कर दी।
इसके बाद बारी गुजरात टाइटंस की थी, जिसे ये जीत दर्ज करने के लिए रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना था लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही, जब चौथी गेंद पर ही कप्तान शुभमन गिल को ट्रेंट बोल्ट (2/56) ने आउट कर दिया। यहां से साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाल लिया और इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी के सिलसिले को एलिमिनेटर मैच में भी जारी रखा। सुदर्शन ने एक और बेहतरीन अर्धशतक जमाया और इस दौरान उन्हें कुसल मेंडिस और वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिला। खास तौर पर सुंदर के साथ उनकी 84 रन की साझेदारी मैच बदलती हुई दिखी।
सुदर्शन और सुंदर (48) की साझेदारी घातक साबित हो रही थी लेकिन फिर आई वो गेंद, जिसने मैच का रुख बदल दिया। ये 14वां ओवर था जब बुमराह अपना तीसरा ओवर कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद का सामना सुंदर कर रहे थे लेकिन बुमराह (1/27) की एक ऐसी यॉर्कर से उनका सामना हुआ, जिसका कोई जवाब नहीं था। स्टंप्स गिरे और सुंदर भी पिच पर गिर गए। फिर दो ओवर बाद सुदर्शन भी बोल्ड हो गए और इसके बाद गुजरात वापसी नहीं कर पाई। कुल मिलाकर 20 ओवर में टीम 208 रन ही बना सकी।