जापानियों से साइबर ठगी के मामले में सीबीआई की दिल्ली—हरियाणा और यूपी में छापेमारी, छह गिरफ्तार

 जापानियों से साइबर ठगी के मामले में सीबीआई की दिल्ली—हरियाणा और यूपी में छापेमारी, छह गिरफ्तार
नई दिल्ली। विदेशी जापानी नागरियों से साइबर ठगी के मामले में सीबीआई ने दिल्ली—हरियाणा और उत्तर प्रदेश में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने ये छापेमारी अभियान
ऑपरेशन चक्र वी के तहत चलाया है। इस दौरान सीबीआई ने अवैध रूप से चल रहे दो कॉल सेंटरों को बंद कराया। सीबीआई ने बृहस्पतिवार रात जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में तलाशी के दौरान डिजिटल साक्ष्य, उपकरण और दस्तावेजों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया। इससे पता चलता है कि ठगी के लिए बड़े पैमाने पर सिंडिकेट का संचालन किया जा रहा था।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ऑपरेशन ‘चक्र वी’ के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरोहों के सदस्यों और उनके ठिकानों की पहचान करने के लिए जापान नेशनल पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर कार्रवाई की।
वैध ग्राहक सेवा केंद्रों की आड़ में चलाते थे ठगी के कॉल सेंटर
सीबीआई ने कहा, ठगी गिरोह वैध ग्राहक सेवा केंद्रों के रूप में दिखने वाले कॉल सेंटर चला रहे थे। इनके माध्यम से पीड़ितों को यह विश्वास दिलाया जाता था कि उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि इस बहाने पीड़ितों को धनराशि स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जाता था।