बड़ी खबर: हापुड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

 बड़ी खबर: हापुड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा मुठभेड़ में ढेर हो गया है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गें ने पहले पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर ही ढेर हो गया। मारे गए बदमाश के कब्जे से बाइक और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है।
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार रात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर नवीन कसाना को मुठभेड़ में मार गिराया है। बदमाश ने इससे पहले पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया। इसके कब्जे बाइक और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है। नवीन कसाना लोनी गाजियाबाद का रहने वाला था।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि नवीन कसाना लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा था। उसने गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई वारदात को अंजाम दिया था। हाशिम बाबा दिल्ली का गैंगस्टर है जो इन दिनों मंडोली जेल में बंद है।
शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में बर्तन कारोबारी की हत्या व मकोका समेत कई दूसरे मामलों में दिल्ली पुलिस को कसाना की तलाश थी। स्पेशल सेल के अधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, अपहरण, मकोका समेत करीब 20 से अधिक मामले दिल्ली व यूपी में दर्ज थे।