उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में परस्पर तबादला, 7374 प्राइमरी शिक्षकों की सूची जारी

 उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में परस्पर तबादला, 7374 प्राइमरी शिक्षकों की सूची जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में परस्पर तबादला सूची जारी कर दी गई है। इनमें परिषदीय विद्यालयों में तैनात 7374 शिक्षकों के परस्पर तबादले कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने योग्य पाए गए शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले के लिए तबादले किए हैं। साथ ही 29 मई से पांच जून तक इन शिक्षकों को तबादला पाए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण कराने व कार्यमुक्त करने का भी निर्देश जारी कर दिया है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया जनवरी से शुरू हुई थी। 19 से 26 मई तक इसके लिए शिक्षकों से ओटीपी शेयर कर जोड़ा बनाने की कवायद पूरी की गई है। इसी क्रम में बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तबादला पाने वाले 3687 जोड़े यानी 7374 शिक्षकों के परस्पर तबादले का आदेश जारी कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से एक अन्य आदेश जारी कर सभी बीएसए को निर्देश दिया गया है कि नियमानुसार तबादला पाने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त करने व कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही 29 मई से पांच जून के बीच पूरी की जाए। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को उनके परस्पर तबादले के तहत स्कूल से स्कूल में कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। बीएसए इसके पूर्व शिक्षकों के अभिलेखों का भलीभांति परीक्षण करेंगे।