मिजोरम की राजधानी आइजोल में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ रुपये की ड्रग्स

 मिजोरम की राजधानी आइजोल में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ रुपये की ड्रग्स
नई दिल्ली। मिजोरम की राजधानी आइजोल में पुलिस ने चार करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स पकड़ी है। इसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के कर्मियों ने यंग मिजो एसोसिएशन के केंद्रीय मादक पदार्थ निरोधक दस्ते की मदद से पिछले दो दिनों में दो किलोग्राम हेरोइन और 9.8 किलोग्राम मेथम्फेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं। बताया कि गत रविवार को फुंचावंग इलाके में छापे के दौरान दो आरोपियों से 549 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बाद की जांच में शेष मादक पदार्थ भी पकड़ा गया।
ड्रग्स की ढुलाई में उपयोग में आने वाली एक पिक-अप ट्रक भी जब्त की गई। आरोपियों के नाम सी लालरामनुनमावी (37) और लालनुनमाविया (35) बताए गए हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। इस साल अब तक राज्य में 26.4 किलो हेरोइन, 67.1 किलो मेथ, 48 किलो क्रिस्टल मेथ, 132.9 किलो गांजा और 945 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है।