अंतर्राष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का विशेष शनिवारीय कार्यक्रम, लक्ष्मीबाई कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई स्थानों पर सफल आयोजन

 अंतर्राष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का विशेष शनिवारीय कार्यक्रम, लक्ष्मीबाई कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई स्थानों पर सफल आयोजन

देहरादून/नई दिल्ली,
अंतर्राष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2025 को एक विशेष शनिवारीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन के प्रेरणा भवन देहरादून, उत्कर्ष पार्क आरके पुरम (नई दिल्ली), तिकोना पार्क सहित अन्य केंद्रों पर एक साथ संपन्न हुआ। समारोह में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की और मिशन के संस्थापक योग गुरु एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. सत्येन्द्र सिंह को इस जन-कल्याणकारी प्रयास के लिए बधाई दी।

प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि योग, प्राणायाम, मुद्रा, एक्यूप्रेशर जैसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियाँ आज की अनेक बीमारियों का प्रभावी समाधान हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी दिनचर्या, भोजनचर्या और ऋतुचर्या पर ध्यान देकर आरोग्य जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत 25 मई को एक युवा जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय, लक्ष्मीबाई कॉलेज, पब्लिक स्कूलों और सरकारी संस्थानों में स्वास्थ्य, जीवन प्रबंधन और नैतिक मूल्यों पर केंद्रित कई जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि मिशन का उद्देश्य हर नागरिक को स्वस्थ, शिक्षित, संगठित और संस्कारवान बनाना है। मिशन के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिसमें प्राणायाम, योगासन, मुद्रा और एक्यूप्रेशर जैसी प्राकृतिक विधियाँ सिखाई जाती हैं।

 

उन्होंने कहा कि यदि देश का युवा जीवन प्रबंधन के प्रति सजग हो जाए तो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि समाज और देश भी सशक्त बनेगा। मिशन से जुड़ने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं, बल्कि अपने परिवार, परिचितों और समाज को भी इस अभियान से जोड़कर लाभान्वित करेंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधियों और साधकों ने भाग लिया और मिशन के “हर घर हो स्वस्थ, शिक्षित, संस्कारवान हमारा” संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम यूट्यूब लाइव और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी प्रसारित किया गया, जिससे हजारों लोग जुड़े

अंत में डॉ. सिंह ने देशवासियों से अपील की कि वे मिशन के प्रेरणा भवन, देहरादून, आरके पुरम उत्कर्ष पार्क नई दिल्ली व अन्य केंद्रों से जुड़कर इस राष्ट्र निर्माण के अभियान का हिस्सा बनें और देश के स्वास्थ्य ऋण को चुकाने में सहभागी बनें।