प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे बिहार,सड़क निर्माण से जुड़ी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे बिहार,सड़क निर्माण से जुड़ी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिन के दौरे पर बिहार में रहेंगे। इस दौरे को खास और यादगार बनाने के लिए बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नितिन नवीन ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे के समय होने वाले सड़क निर्माण से जुड़ी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की तैयारियों की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस मौके को खास और ऐतिहासिक बनाने के लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पथ निर्माण से जुड़ी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन की तैयारियों की जानकारी ली।
बैठक के बाद मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बहुत ही खास होने वाला है। उनके स्वागत को लेकर कार्यकर्ता से लेकर आम जनता तक सभी में जबरदस्त उत्साह है। पटना में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो भी होगा। जगह-जगह महिलाएं आरती उतारकर उनका स्वागत करेंगी और उन पर फूल बरसाए जाएंगे। इस बार प्रधानमंत्री जनता को हजारों करोड़ की योजनाओं का तोहफा देने वाले हैं, जिससे यह दौरा और भी खास हो जाता है।
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पटना-गया-डोभी (NH-22) के तीन हिस्सों (पैकेज I, II और III) का उद्घाटन करेंगे। यह एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना है, जिससे लोगों को पटना से डोभी गयाजी जाने में सुविधा मिलेगी और समय भी बचेगा। यह परियोजना भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पूरी कराई गई है और इसकी कुल लागत 5519 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री गोपालगंज शहर में NH-27 पर बनी 4 लेन एलिवेटेड सड़क का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 249 करोड़ रुपये है। यह भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनवाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बिहार दौरे पर राज्य को कई बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कुल मिलाकर करीब 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।