यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के चार मामले मिलने से मचा हड़कंप

 यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के चार मामले मिलने से मचा हड़कंप
गाजियाबाद। कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं इसी बीच राजधानी दिल्ली के करीब यूपी के गाजियाबाद में भी कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी है। वैश्विक स्तर पर लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिताएं बढ़ गई हैं। भारत में कम गति के साथ इसके केस में बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी तक कोरोना के कुल एक्टिव केस देश में 350 तक पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो 23 एक्टिव केस सामने आ चुकेहैं। गाजियाबाद में कुल 4 एक्टिव केस सामने आए हैं।
दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने से फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है और स्थिति पर नजदीकी से नजर रखी जा रही है। दिल्ली के सभी 23 एक्टिव मामलों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सभी हॉस्पिटल्स से संपर्क किया जा रहा है और स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि जो मामले बढ़े हैं उनमें प्राइमरी रिपोर्ट में सामान्य इन्फ्लूएंजा की जानकारी मिली है।
डॉ. पंकज सिंह ने ब्रीफिंग के दौरान कहा कि फिलहाल कोरोना के बढ़ते हुए मामले चिंता का विषय नहीं हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि इसके लिए 8 सीनियर अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो कि पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संपर्क किया जा रहा है। हॉस्पिटल्स को जरूरी निर्देश दिए गए हैं जिसमें हॉस्पिटल में बेड की आपूर्ति और पर्याप्त ऑक्सीजन का स्टॉक रखने को कहा गया है।
दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि हॉस्पिटल्स बेड की अवेबिलिटी को ध्यान में रखें। इसके अलावा ऑक्सीजन, मेडिसिन और वैक्सीन के स्टॉक रखने को भी कहा गया है। एडवाइजरी में हॉस्पिटल्स से कहा गया है कि अगर किसी मरीज को कोरोना पॉजिटिव आता है तो उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल जरूर भेजे जाएं।